छैकुड़ा गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर नाले में शव दबाया, पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा…….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (27 नवंबर 2025)

चमोली के नारायणबगड़ प्रखंड के छैकुड़ा गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने एक दर्दनाक रूप ले लिया। पति द्वारा पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सोमवार 24 नवंबर की है। बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार छैकुड़ा गांव निवासी महावीर प्रसाद देवली की सोमवार दोपहर अपनी पत्नी दमयंती देवी (51) से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्साए पति ने पत्नी पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी,औऱ देर रात उसने पत्नी के शव को गांव से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर ले जाकर एक नाले में पत्थरों से दबाकर छुपा दिया।

घटना का पता तब चला जब मंगलवार 25 नवंबर को मृतका के बड़े बेटे विनय देवली जो कि नारायणबगड़ से देहरादून गाड़ी चलाता है जब देहरादून से अपने घर पहुंचा और मां को घर में न पाकर पिता से पूछताछ की। पिता से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर विनय ने पूरे क्षेत्र में अपनी मां की तलाश की पर सफलता नहीं मिली। थकहार कर उसी रात उसने पुलिस चौकी नारायणबगड़ में अपनी मां के लापता होने की सूचना दी। बुधवार सुबह पुलिस टीम छैकुड़ा गांव पहुंची और मौके पर जांच शुरू की। संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने महावीर प्रसाद से कठोर पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाले से दमयंती देवी का शव बरामद कर लिया।थाना प्रभारी थराली विनोद चौरसिया ने बताया की शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।।

About Author

Leave a Reply

Share