सीआईएसएफ कैम्प जोशीमठ के जवानों को दी गयी पुलिस एप की जानकारी, साइबर अपराधों के प्रति किया गया जागरुक

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 नवम्बर 2022)

 

जोशीमठ। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।


इसी क्रम में प्रभारी साइबर सैल उ.नि. नवनीत भण्डारी, साइबर सैल के आरक्षी चन्दन सिंह, आरक्षी राजेन्द्र द्वारा आज दिनांक 23/11/2022 को सीआईएसएफ कैम्प जोशीमठ के जवानों को उत्तराखंड पुलिस एप ,साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, सुरक्षा बलों के नाम पर हो रहे साइबर अपराधों से बचाव के बारे एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट  राजेन्द्र प्रसाद पाठक, सीआईएसएफ उपनिरीक्षक के0 हॉकिप व सीआईएसएफ के जवान उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed

Share