उद्यमिता कार्यशाला के आठवें दिवस में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को लघु कुटीर उद्योगों की दी गई जानकारी……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 मार्च 2025)
अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में उद्यमिता कार्यशाला के आठवें दिवस में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को लघु कुटीर उद्योगों की जानकारी दी गई। तकनीकी विशेषज्ञ गीता बिष्ट ने मधुमक्खी पालन का क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तराखंड में प्राकृतिक जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार मौन पालन को एक सुंदर व्यवसाय के रूप में अपनाया जा रहा है। प्रकृति Eyes आधृत इस व्यवसाय से उत्पादन कर्ताओं को अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। सहायक नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बिजनेस प्रबंधन मांग पूर्ति व्यवसाय चयन की सावधानियां बताई कहा कि दुकानदार यदि बिज़नेस तौर तरीकों के आधार पर व्यवसाय करेंगे तो उन्हें अपेक्षाकृत अधिक लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने हर्बल चाय मसाला चाय कश्मीरी टी आदि के बिषय में भी विस्तार से समझायानोडल अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र ने विद्यार्थियों के कौशल और स्व विवेक से उत्पादनशीलता बढ़ाने सम्बंधित वक्तव्य दिया। प्रचार्य प्रोफेसर डी सी पंत ने कार्यशाला के गुर सीखकर उन्हें जीवन मे उतारने को कहा। इस दौरान विद्यार्थियों ने फ्लोरीकल्चर हॉर्टिकल्चर सेरीकल्चर की वैज्ञानिक तकनीकों को भी सीखा। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रकाश चंद्र एवम डॉ अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया