जय बद्री विशाल क्लस्टर मैठाणा की वार्षिक आम सभा वर्ष 2024-25 का विकासखंड दशोली सभागार में हुआ आयोजन……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (07 सितंबर 2025)

चमोली। आज दिनांक 07/09/2025 को विकासखंड दशोली के जय बद्री विशाल क्लस्टर मैठाणा की वार्षिक आम सभा वर्ष 2024-25 का आयोजन विकासखंड सभागार दशोली में आयोजित किया गयाI कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख दशोली श्रीमती विनीता देवी एवम् जिला पंचायत सदस्य पिलंग वार्ड श्री विपिन फरस्वाण, खंड विकास अधिकारी महोदय दशोली एवम विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा देवी मासों वार्ड, ग्राम पंचायत प्रधान मैठाणा श्रीमती ज्योति देवी, ग्राम पंचायत प्रधान सोनला बछेर श्रीमती यमुना देवी ने दीप प्रज्वलित कर कियाI इस अवसर पर सीएलएफ स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया तथा समूह सदस्यों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गयाI इसके उपरांत जय बद्री विशाल सीएलएफ मैठाणा के बिजनेश प्रोमोटर सुमन सिंह द्वारा कलस्टर की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर कहा कि क्लस्टर द्वारा विगत वर्ष 6 लाख का व्यवसाय किया गया तथा समूह से जुड़ी महिलाओं को ग्रामोत्थान एवम् एनआरएलएम के माध्यम से विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ा गयाI इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा उपस्थित ग्राम संगठनो से आई हुई सदस्यों को संबोधित कर कहा कि महिलाओं की आजीविका संवर्धन करना और उन्हें सशक्त बनाना सरकार का उद्देश्य है, इस हेतु एनआरएलएम एवम रीप परियोजना का भरशक प्रयास कर रही है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायI इस अवसर पर कार्यकारिणी का गठन करते हुए श्रीमती मुन्नी देवी अध्यक्ष, श्रीमती देवकी देवी सचिव, श्रीमती ममता देवी कोषाध्यक्ष, श्रीमती विनीता देवी सहसचिव एवम् श्रीमती अंजली देवी उपाध्यक्ष चुनी गईI इस अवसर पर श्री मनोज राणा न्याय पंचायत प्रभारी कृषि मैठाणा, श्री मोहन सिंह नेगी ब्लॉक मिशन प्रबंधक, श्री सुमन सिंह बिजनेश प्रोमोटर, विनोद कुमार, कुलदीप सिंह, अमित, सीमा सती, अंजलि, सुमन बिंदेश्वरी, संजय सिंह, विकास सिंह, बोर्ड सदस्य, सक्रिय महिला, बैंक सखी, ग्राम संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र नेगी द्वारा किया गयाI

About Author

Leave a Reply

Share