खादी और ग्राम उद्योग आयोग ने लगाया जागरूकता शिविर

कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 37, पश्चिमी झंडीचौड के श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में खादी और ग्राम उद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमजीपी योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के 150 से अधिक युवाओं व महिलाओं ने शिविर में प्रतिभाग किया इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के देहरादून से आएं सहायक निदेशक जेएस मलिक ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि विभाग जिला उद्योग केंद्र एवं जिला ग्राम उद्योग बोर्ड एवं बैंकों के सहयोग से योजनाओं को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में संचालित कर रहा है जिससे कि बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वयं के उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार के  स्वर्णिम अवसर प्रदान किए जा सके । इस योजना में विनिर्माण क्षेत्र में 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 20 लाख तक का उद्योग स्थापित किया जा सकता है । जिसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों के सभी वर्गों के लिए 35 प्रतिशत तक सब्सिडी, शहरी क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत व 15 प्रतिशत अनुदान सब्सिडी दी जाती है । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि जिस तरह से सरकार स्वरोजगार के लिए बड़ी बड़ी योजनाओं को चला रही है उसका लाभ क्षेत्र के युवक युवतियों को अवश्य उठाना चाहिए । पार्षद सुखपाल शाह ने निदेशक महोदय से अनुरोध किया कि कोटद्वार भाबर क्षेत्र में रोजगार बाबत प्रशिक्षण केंद्र बनाएं जाएं ।

About Author

Share