औली रोड हरिपुरम में सेना के स्टोर परिसर में भीषण आग, सभी जवान सुरक्षित…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (02 जनवरी 2026)

जोशीमठ (चमोली)।

नगर के औली रोड स्थित हरिपुरम क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे सेना के एक स्टोर परिसर में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत पास के जंगल क्षेत्र से हुई, जो तेज हवाओं के चलते फैलते हुए सेना के कैंप तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और स्टोर के बाहर रखी सामग्रियां इसकी चपेट में आ गईं। आग की ऊंची लपटें और घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही भारतीय सेना की विभिन्न यूनिटों, आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी तथा फायर सर्विस जोशीमठ की टीमें मौके पर पहुंचीं और संयुक्त रूप से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार शुरुआती दौर में आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन तेज हवा के झोंकों के कारण चिंगारी दोबारा भड़क उठी, जिससे आग फैल गई।

कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद राहत एवं बचाव दलों ने आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने घरों की छतों से घटना के वीडियो भी रिकॉर्ड किए।

जोशीमठ के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आग स्टोर के बाहरी हिस्से तक ही सीमित रही और किसी भी प्रकार के बड़े सामरिक नुकसान की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share