मानसी नेगी ने नेशनल जूनियर चैंपियनशिप दस किमी वाक रेस में जीता गोल्ड

हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (13 नवम्बर 2022)

उत्तराखंड/ चमोली: सातवीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर वाक रेस स्पर्धा में मानसी नेगी ने नया नेशनल रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मानसी नेगी चमोली जिले की रहने वाली हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसी नेगी की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।

उत्तराखंड की मानसी नेगी ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है। गुजरात में चल रही बीसवीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 10 किलोमीटर वाकिंग रेस स्पर्धा में चमोली की मानसी नेगी ने स्वर्ण पदक जीता है। कोलंबिया में 1 से 6 अगस्त तक होने वाली अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी मानसी नेगी ने क्वालीफाई कर लिया।

मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि मानसी की यह पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है। मानसी नेगी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंस विंग की खिलाड़ी हैं और वह 2015 से इस विंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। मानसी ने इससे पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर रेस वाकिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मानसी नेगी की इस उपलब्धि से पूरे राज्य में खुशी की लहर है।

About Author

Share