नंदप्रयाग- कोठियालसैंण मोटर मार्ग सुधारीकरण को मिली वित्तीय स्वीकृति…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 फरवरी 2025)

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा बैठक में यात्रा मार्गों के साथ साथ वैकल्पिक मार्गो को दुरस्थ करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में नन्दप्रयागकोठियालसैंण चमोली बाईपास सड़क सुधारीकरण को लेकर 70.99 लाख का एस्टीमेट शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया था। जिसे मंगलवार को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है।

जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता को मानव संसाधन व अन्य मशीनरी बढाते हुए यात्रा प्रारम्भ होने से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि यात्रा के दौरान और मानसून अवधि में यदि नन्दप्रयाग स्लाइडिंग जोन प्रभावित होता है तो यात्रियों के साथ साथ आम जनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

इधर, सैकोट गांव के सामाजिक कार्यकर्ता चंडी प्रसाद थपलियाल ने कहा कि सड़कचौड़ीकरण होने से स्थानीय जनता को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने सैकोट क्षेत्र में बिना मकान, गौशाला, आंगन को नुकसान पहुंचाए सड़कचौड़ीकरण कार्य करने की मांग उठाई है। कहा कि गांव के बीचोंबीच से सड़क निकलती है। सड़क के दोनों ओर से ग्रामीणों के मकान हैं। मकानों को कोई नुकसान न पहुंचाया जाए।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share