स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया स्वच्छता कार्यक्रम

कोटद्वार । नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी गढ़वाल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से क्लीन 20, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को कुंभीचौड में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने क्लीन इण्डिया 20 स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें युवाओं ने प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार बुढाकोटी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व को बताया । उन्होंने कहा कि हमें अपने आस पास प्लाटिक उन्मूलन कर स्वच्छता को बढ़ाना है। साथ ही तालाब नदी, पोखर को प्रदूषित न करने, जल का युक्तपयोग न करने तथा प्लास्टिक व पोलीचीन का उपयोग बन्द करने हेतु लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आहवान किया। उन्होंने युवाओं को क्लीन इण्डिया 20 कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार भण्डारी ने क्लीन इंडिया 2 के तहत विद्यालय परिसर से कुम्भीचौड चौराह के सम्पर्क मार्गों व नहर की साफ सफाई करके कूड़ा एकत्र कर नष्ट किया गया। नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी गढ़वाल की राष्ट्रीय स्वंयसेविका ज्योति ठाकुर की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार बुढाकोटी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में वीरेन्द्र कुमार बुढाकोटी, कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार भण्डारी, सुनील रावत, नीरज कुमार कमल, कृष्ण कुमार वर्मा, सीता खणका, सुरेश सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, यशोदा नैथानी, दीपशिखा रावत, पंकज रावत, मिथलेश बलोदी, मेहरवान सिंह रावत, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।

About Author

Share