तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की प्रक्रिया प्रारंभ
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (06 मई 2023)
रुद्रप्रयाग। तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की प्रक्रिया के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है कार्यवाही के उपरान्त जल्द ही तुंगनाथ मंदिर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन कर दिया जायेगा
इस सम्बन्ध मे प्रभारी अधिकारी देवराज सिंह रौतेला ने अवगत कराया कि प्राचीन मंदिर तुंगनाथ, जनपद रुद्रप्रयाग को राष्ट्रीय महत्व स्मारक घोषित करने के उद्देश्य से भारत के राजपत्र में अधिसूचना दिनांक 27 मार्च, 2023 के द्वारा प्राचीन स्मारक को राष्ट्रीय महत्व को घोषित करने पर यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो इस अधिसूचना जारी होने के तारिक से दो महीने के भीतर उक्त स्मारक में रूचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा महानिदेशक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 24 तिलक मार्ग नई दिल्ली को प्रेशित करने की अपेक्षा की गयी है।