चमोली के गोपेश्वर में बारिश ने मचाई भारी तबाही, मलबे का सैलाब देख घरों को छोड़कर भागे लोग….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 जुलाई 2024)
चमोली। इन दिनों उत्तराखंड के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश का कहर जारी है जिसको लेकर प्रशासन बार-बार लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह देता आ रहा है। भारी बारिश के कारण मैदानी इलाकों में नदी नाले उफान पर है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की घटनाएं सामने आने लगी है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर गोपेश्वर के बुराली गांव में बादल फटने से पांच घरों में मलबा घुसा है।
बता दें बीती गुरुवार रात्रि को चमोली जिले में भारी बारिश का कहर जारी रहा इस दौरान जनपद के अलग अलग स्थानों गोपेश्वर के बुराली गाँव व नंदानगर के बांसवाड़ा गांव के ऊपर बादल फटा। जिसके चलते राजस्व विभाग की राहत टीम को राहत बचाव कार्य के लिए भेजा गया। बादल फटने के कारण नंदानगर के कारगिल शहीद हिम्मत सिंह नेगी के गांव बांसवाड़ा के ऊपर गधेरे में अचानक पानी के साथ मलबा भी आने लगा जिससे आवासीय मकानों व गौशालाओं को क्षति पहुंची। वही सैलाब का मंजर देख ग्रामीण घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर गए।