खास खबर :उत्तराखंड में पिछले ग्यारह महीनों में 25 भूकंप, जानिए कब-कब डोली धरती!

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो(14 नवम्बर 2022)

उत्तराखण्ड: पिछले ग्यारह महीनों में उत्तराखंड में 25 बार भूकंप ने धरती को हिला दिया। इतनी बड़ी संख्या में भूकंप का आना चिंता की बात है। हालांकि इन भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बार बार भूकंप आने से राज्य में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आईये जानते हैं इस वर्ष 2022 में राज्य के लोगों को कितनी बार भूकंप के झटके झेलने पड़े हैं।

इस वर्ष की शुरुआत अगर कहें कि भूकंप के झटकों से हुई है तो गलत नहीं होगा। 2 जनवरी 2022 को उत्तरकाशी में 12.28 बजे का 3.35, 16 जनवरी को चमोली में 2.6 तीव्रता का भूकंप 3.35 बजे शाम, 17 जनवरी को 2.8 तीव्रता का भूकंप 7.20 बजे पिथौरागढ़ में, 18 जनवरी को 12.06 पर 2.5 तीव्रता बागेश्वर में, 19 जनवरी को 3.8 तीव्रता का 12.51 बजे नेपाल में, 25 जनवरी को 1.09 बजे रात्रि 4.3 तीव्रता, 17 फरवरी को 2.24 मिनट 3.3 तीव्रता, 9 अप्रैल को उत्तरकाशी में शाम 4.52 बजे 4.1 तीव्रता, 11 मई को सुबह 10.03 पर 4.6 तीव्रता पिथौरागढ़, 8 जुलाई को बागेश्वर में शाम 6.31 पर 3.3 तीव्रता, 19 जुलाई को रात 11.55 पर 2.7 तीव्रता उत्तरकाशी में, ठीक इसके 5 दिन बाद 24 जुलाई को दोपहर 12.36 पर उत्तरकाशी में 3.6 तीव्रता का, बागेश्वर में 19 अगस्त को 3.6 तीव्रता का भूकम्प दोपहर 12.55 पर, 10 सितम्बर को 2.6 तीव्रता का भूकम्प 8. 14 बजे पिथौरागढ़ में, 2 अक्टूबर को 2.5 तीव्रता का भूकंप सुबह 10.43 बजे उत्तरकाशी में, 8 अक्टूबर को शाम 3.47 बजे 3.9 तीव्रता का भूकम्प बागेश्वर में उसी दिन शाम 4.34 बजे 3.4 तीव्रता का भूकम्प आया।

पिथौरागढ़ में 6 नवम्बर को सुबह 8.33 पर 4.5 तीव्रता का भूकम्प टिहरी में आ चुके हैं। नवम्बर माह में अब तक सात भूकम्प आ चुके हैं जिनमें से 5 भूकम्प के केन्द्र नेपाल मे थे। लेकिन उत्तराखण्ड के नजदीक होने की वजह से यहां भी उसका असर देखने को मिला। नेपाल में 8 नवम्बर को रात्रि 8.52 पर 4.9 तीव्रता का और उसी दिन रात्रि 9.41 पर 3.5 तीव्रता का उसके अगले दिन 9 नवम्बर को अर्द्धरात्रि में 1.51 पर 6.3 तीव्रता का और लगभग 2 घंटे बाद तड़के 3.15 पर 3.6 तीव्रता का, 9 नवंबर की सुबह 6.27 पर 4.3 तीव्रता का भूकम्प आया इसके तीन दिन बाद 4.25 मिनट पर शाम को 3.4 तीव्रता का भूकम्प पौड़ी गढ़वाल और उसी दिन शाम को 7.57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकम्प धरती को हिला गया। इस बार भी केन्द्र नेपाल में था।

(सभी आंकड़े उत्तराखंड भूकंप एप से लिये गये हैं)

About Author

Share