राजकीय जूनियर हाईस्कूल बैनोली के छात्र-छात्राओं ने किया पर्यटक स्थल औली का शैक्षिक भ्रमण

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 दिसम्बर 2022)

चमोली। विकासखंड कर्णप्रयाग से सुदूर 32 km दूर गैरसैंण विकासखंड की सीमा पर बसा ग्राम बैनोली का राजकीय जूनियर हाईस्कूल बैनोली अपनी विशिष्ठ शैक्षिक एवम गैर शैक्षिक गतिविधियों के लिए ख्याति प्राप्त है। जहां वर्तमान में तीन क्लास में 41 छात्र छात्राएं एनरोल हैं। कोरोना काल के एक वर्ष को छोड़ कर हर वर्ष इन दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को विद्यालय के अध्यापकों द्वारा हर वर्ष बिना सरकारी संसाधनों के घर से बाहर शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाया जाता है। पूर्व में राजधानी देहरादून भ्रमण हो या टिहरी डैम,जिला मुख्यालय हो या शीतकालीन राजधानी भ्रमण आदि स्थानों का भ्रमण किया जा चुका है।इसी क्रम में इस वर्ष भी छात्रों को पहली बार विश्व पर्यटक स्थल ओली रोपवे एवं जोशीमठ नगर से पहलीबार रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ।


छात्रों में विशेषकर इन अति दुर्गम क्षेत्र के इन बच्चों के लिए जो बाहरी दुनिया से पूरी तरह अनजान हैं उन्हें शिक्षा के किताबी ज्ञान से बाहर निकल कर बाहरी एवम स्थाई ज्ञान से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयास उनके लिए बहुत महत्व रखते हैं।
इस मौके पर प्रधानाचार्य एस एस चौहान, सहायक अध्यापक भगवती प्रसाद गैरोला व विकाश कोठियाल उपस्थित थे।

About Author

Share