जोशीमठ के आपदा पीड़ितों ने जोशीमठ बाजार में मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (13 मार्च 2023)
जोशीमठ। चमोली के जोशीमठ बाजार में आज शाम को जोशीमठ के आपदा पीड़ितों ने सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकालकर पूरे जोशीमठ के बाजार में रैली निकालकर कर जोशीमठ को पुनर्वास पैकेज यहां के व्यापारियों को भी प्रभावित की श्रेणी में रखने की मांग की जा रही है और सरकार के द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों को मुआवजा तो दिया जा रहा है किंतु अभी तक भूमि का मुआवजा तय नहीं हो पाया है आज से विधानसभा सत्र भराड़ीसैंण गैर सैंण में शुरू हो गया हैं सरकार का ध्यान जोशीमठ की तरफ आकर्षित करने के लिए लोगों के द्वारा आज जोशीमठ में बरसात के मौसम में ठीक 6:30 बजे शाम को मशाल जुलूस निकालकर के सरकार को चेतावनी दी है कि शीघ्र लोगों की समस्याओं का समाधान करें लगातार जोशीमठ में दरारे भवनों पर बढ़ती जा रही है आपदा पीड़ित चाहते हैं कि बरसात शुरू होने से पहले उन्हें पुनर्वास की कार्यवाही पूर्ण रूप से सरकार करें जोशीमठ के प्रभावितों ने एकजुटता दिखाते हुए जोरदार ढंग से सरकार होश में आओ प्रशासन होश में आओ के नारे के साथ जोशीमठ गूंज उठा। दूसरी तरफ आज ग्रीष्मकालीन राज्य की राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र शुरू हो गया है वहीं कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की प्रशासन और पुलिस फोर्स मुस्तैद रही जिससे कि किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक नहीं हो पाई।