चमोली : खाई में गिरी बाइक, तीन युवक घायल…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 अप्रैल 2025)
चमोली। 112 के माध्यम से चमोली से ऊपर ग्राम रांगतोली के पास एक बाइक के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें तीन लड़के सवार होना बताया गया था। इस सूचना पर मौके पर जाकर ज्ञात हुआ कि बैरासकुण्ड नंदानगर घाट से शादी की बारात ग्राम हरमनी आई थी, जो कि बारात की गाड़ीयां वापस जा रही थी तीनों मोटरसाइकिल सवार भी बारात के साथ थे, ग्राम गोलिम के पास गोलिम बैण्ड के पास से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी, मौके पर पहुंचकर स्थानीय टैक्सी चालकों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया एवं उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भिजवाया गया है। अभी मोटरसाइकिल नहीं मिल पाई है। घायलों का विवरण निम्न प्रकार है।
1.आरव पुत्र श्री दिनेश भाटी उम्र करीब 9 वर्ष निवासी ग्राम मटई कांडा ग्वाड नंदानगर घाट जनपद चमोली – घायल के गंभीर चोट है, बातचीत कर रहा है।
2.सौरभ पुत्र सुरेंद्र उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम मकई कांडा वार्ड नंदा नगर घाट जनपद चमोली– घायल के सिर तथा हाथ पैरों पर चोट है किंतु घायल बातचीत कर रहा है और चल फिर पा रहा है।
3.अनिल पुत्र दिनेश उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम लाखी, नंदा नगर घाट जनपद चमोली– घायल के हाथ तथा पैरों में चोट है घायल बातचीत कर रहा है और सहारा लेकर चल पा रहा है।