उत्तराखंड का पहला बाघ स्थानांतरण हुआ सफल
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 मई 2024)
देहरादून। मई 2023 में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र से लाए गए चार बाघों (01 नर तथा 03 मादा) को राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर वन क्षेत्र में छोड़ा गया।
इनमें से एक बाघिन ने कुछ समय पूर्व 04 शावकों को जन्म दिया। यह राजाजी में बाघ पुनर्स्थापन योजना की सफलता में एक नया आयाम है।
उत्तराखण्ड में वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस क्षेत्र में बाघों के पुनर्स्थापन कार्यक्रम की सफलता वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों को इको पर्यटन आधारित रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।