मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में मतदान को लेकर दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, मोके पर सुरक्षाबल तैनात…..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (10 जुलाई 2024)
मंगलौर (हरिद्वार)। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग में खूनी संघर्ष की घटना सामने आई हैं।यहाँ दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने के साथ ही फ़ायरिंग की बात भी सामने आई हैं।इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
मंगलौर के लिब्बरेहडी गांव के बूथ संख्या 53- 54 का का यह मामला बताया जा रहा हैं।मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन खुद घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुँचे,उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दंगा फैला रहे लोगो को चेतावनी दी कि अगर गोली चलानी हैं तो मुझ पर चलाये,निर्दोष लोगो को क्यों मार रहें हैं।उन्होंने सौ राउंड फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है।
वही घटनास्थल पर पहुँचें अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।मतदान शांतिपूर्ण हो रहा हैं,घायलों की अभी फ़िलहाल जानकारी नहीं हैं,फ़ायरिंग मामले पर पूरी जानकारी आने तक कोई टिप्पणी नहीं करनी हैं।