बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बचा! देखें वीडियो…..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 अगस्त 2024)
चमोली। कल रात्रि तकरीबन 8:30 बजे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा के पास एक बोलेरो वाहन UK07TD0972 तेज बारिश के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से बाल बाल बचा।
वाहन चमोली से मैठाणा को आ रहा था जिसमे केवल वाहन चालक सवार था। तेज बारिश के के कारण वाहन अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे लोहे के गार्डवाल से से जा टकराया। जिसमे वाहन चालक को हल्की चोट आई है।