टिहरी जिले के घनसाली के जखन्याली में बादल फटने से दो लोगों की दुःखद मौत एक घायल! देखें वीडियो….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (31 जुलाई 2024)
टिहरी। दुखद हादसा–: टिहरी जिले के घनसाली के जखन्याली में बादल फटने से दो लोगों की दुःखद मौत एक घायल।
घायल विपिन को अस्पताल ले जाने का ये विडियो है।
घनसाली:- टिहरी जनपद में घनसाली विधानसभा के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। प्रशासन राहत बचाव कार्य ने जुटे हैं।
वही एक ही परिवार के तीन लोगों की मिसिंग की खबर थी जिसमे दो लोगों की बॉडी रिकवर की गई है तथा एक घायल है उसे भी रिकवर कर दिया गया है।
मृतक दोनों पति पत्नि है व बेटा घायल है।
मृतकों का विवरण
1. भानु प्रसाद 50 वर्ष
2. नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष
घायल
विपिन 28 वर्ष