कोटद्वार : हाथियों ने रौंदी धान की फसल, किसान ने वन विभाग से की मुआवजे की मांग

कोटद्वार रेंज में हाथियों ने रौंदी धान की फसल, किसान ने वन विभाग से की मुआवजे की मांग कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में इन दिनों हाथियों का आतंक बना हुआ है। हाथियों ने कोटद्वार रेंज में गूलरझाला बीट और मालन बीट में किसानों के खेतों को रौंद दिया। मामला गूलरझाला बीट और […]

The post कोटद्वार रेंज में हाथियों ने रौंदी धान की फसल, किसान ने वन विभाग से की मुआवजे की मांग appeared first on Bolta Pahaad.

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में इन दिनों हाथियों का आतंक बना हुआ है। हाथियों ने कोटद्वार रेंज में गूलरझाला बीट और मालन बीट में किसानों के खेतों को रौंद दिया। मामला गूलरझाला बीट और मालन बीट के कण्वाश्रम से लगे क्षेत्र का है। जहां पर किसान के 20 बीघा खेत मे लगी धान की फसल से 5 बीघे धान की फसल को हाथियों ने रौंद दिया। पीड़ित किसान ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

वार्ड नंबर 34 उदयरामपुर नायवाद में निवास कर रहे किसान ओमप्रकाश और सोनू ने बताया कि मालन नदी के तट पर स्थित खेत में 20 बीघा खेत में धान की फसल उगाई थी इस समय धान की फसल तैयार हो चुकी और काटने की तैयारी थी। लेकिन 12 से13 हाथियों का एक झुंड विगत 5 दिनों से मालन नदी में निवास कर रहा है। जो कि दिन हो या रात किसी भी समय खेतों में घुस जा रहे है। हाथियों के झुंड ने 5 बीघा धान की फसल को बुरी तरह रौंद दिया। अब किसान के आगे रोजी-रोटी का संकट भी गहराने लगा है। वह खेत मालिक को कैसे लगान देगा। क्योंकि किसान ने खेत मालिक से खेत को लगान पर लिया हुआ है ऐसे में किसान अब वन विभाग से मुआवजे की मांग कर रहा है।

वही किसान ओम प्रकाश ने बताया कि कई बार वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सूचना दी लेकिन वह हाथी भगाने मौके पर नहीं पहुंचे। वन विभाग की टीम मौके पर तब पहुंच रही जब हाथी खेत से नदी की ओर निकल जा रहे थे ऐसे में किसान ने वन विभाग से हाथियों से अपनी जान माल की सुरक्षा की भी मांग की है। कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी ने कहां की सूचना प्राप्त हुई है कि 12 से 13 हाथियों का झुंड मालन नदी में इन दिनों निवास कर रहा है जो कि आसपास के किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, किसानो के खेत का मुवायना कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही हाथियों को जंगल की ओर भागने का प्रयास किया जा रहा है।

About Author

Share