समाजसेवी संस्थाओं ने विद्यालय को दान में दिया फर्नीचर, प्रधानाचार्य ने कबाड़ी को बेचा

प्रधानाध्यापक की इस करतूत से ग्रामीणों में रोष गणपत सिंह हरिद्वार। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समाजसेवी संस्थाओं द्वारा दान में दिए गए स्कूल के फर्नीचर को कबाड़ी को बेच दिया। ग्रामीणों में प्रधानाचार्य की इस करतूत से रोष पनप रहा है। जानकारी के मुताबिक विकासखंड बहादराबाद के गांव गढ़ मीरपुर स्थित राजकीय उच्चतर […]

प्रधानाध्यापक की इस करतूत से ग्रामीणों में रोष
गणपत सिंह
हरिद्वार। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समाजसेवी संस्थाओं द्वारा दान में दिए गए स्कूल के फर्नीचर को कबाड़ी को बेच दिया। ग्रामीणों में प्रधानाचार्य की इस करतूत से रोष पनप रहा है।
जानकारी के मुताबिक विकासखंड बहादराबाद के गांव गढ़ मीरपुर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मंगलवार को स्कूल में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा दान में दिए गए फर्नीचर को एक कबाड़ी को बेच दिया। जब इस बात की भनक ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर इस बात की नाराजगी जाहिर की। लेकिन प्रधानाचार्य अनिल कुमार श्रीवास्तव ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि फर्नीचर बेचने की जवाबदारी उनकी है। यदि कोई अधिकारी उनसे पूछेगा तो वे इसका जवाब देंगे। ग्रामीणों को इससे कोई मतलब नहीं है। प्रधानाध्यापक की इस करतूत से ग्रामीणों में रोष पनप रहा है।

About Author

You may have missed

Share