मौसम अपडेटः प्रदेश के दो जिलों में ऑरेंज तो छः जिलों में यलो अलर्ट जारी, सतर्क रहें.

@ हिंवाली न्यूज ब्यूरो (05 अगस्त 2023)

उत्तराखंड में जून माह से मानसून शुरू होने के बाद से ही प्रदेश में मानसूनी वर्षा का क्रम जारी है। प्रदेश के कई ज्यादातर जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में अतिवृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग की ओर से कुमाऊं के बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के इन दो जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर और चंपावत के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना बताई है। जबकि अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भारी नुकसान हो रहा है।

 

About Author

You may have missed

Share