ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन…..

@hinwali new

कर्णप्रयाग।  25/09/2024/को विकास खंड सभागार कर्णप्रायग में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित 6 स्वायत सहकारिता के पदाधिकारियो ,उद्यमियों एवं प्रगतिशील कास्तकारो हेतु क्रेता विक्रेता कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों द्वारा उत्पादित उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने के साथ साथ पेकेजिग ग्रेडिंग करते हुए हाऊस ऑफ हिमालया के माध्यम से बाजार तक पहुंचना है।

इस अवसर पर समस्त रेखीय विभागों बैंको द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित, डीपीएम रीप मामराज चौहान ,सहायक खंड विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र मेखुरी ,सहायक विकास अधिकारी श् सीमा कंडारी ,सहायक प्रबंधक राजबर बिष्ट , महेंद्र सिंह कफोल ,नरेंद्र नाथ,ताज़बर गुसाई,सुबोध बलूनी,ब्लाक M&E अर्जुन सिंह कंडारी , बीएमएम प्रशांत सुरी, आजीविका समन्वयक ताजबर सिंह फरस्वान, अग्रिकाल्चर अरविंद खुमरियाल् जिला सहकारी बैंक से तारा बोहरा,भूमि सरक्षण अधिकारी आशुतोष बर्थवाल , उधान से तीरथ सिंह राणा ,पशुपालन से चित्रा धवन ,एरिया कोडिनेटर नवीन नेगी सहकारिता अध्यक्षा संगीता देवी, हेमा देवी, इंद्रा देवी, कांता देवी, और कलस्टर बिजनेस प्रमोटर पदम सिंह रावत,हरेंद्र खत्री,भूपेंद्र कुमाई आदि मौजूद थे

About Author

You may have missed

Share