सहकारिताओं की स्टाफ नियुक्ति लिखित परीक्षा का हुआ आयोजन…..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (07 नवंबर 2024)
कर्णप्रयाग। विकास खंड कर्णप्रयाग में आयोजित लिखित परीक्षा का आयोजन खंड विकास अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित की देखरेख में संपन्न की गई जिसमें बिजनेस प्रमोटर के 31 अभ्यर्थियों में से 26अभ्यर्थियों ने ,ग्रुप मोबिलाइज के 70 अभ्यर्थियों में से 61 अभ्यर्थियों ने और लेखाकार के 30 में से 29 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें नंदानगर से 1, कर्णप्रयांग से 2 और गैरसैण से 2 सहकारिताओं के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें ग्रामोथन परियोजना से डीपीएम मामराज चौहान,सहायक प्रबंधक वित्त कमल गौर, खण्ड विकास अधिकारी गैरसैंण शर्मा, सहायक खंड विकास अधिकारी प्रकाश मैखुरी ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री कुंदन आर्य ,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सीमा कंडारी, डीपीओ रुचि भंडारी ,ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप कुमार,अर्चना ,मूल्यांकन एवं वित्त सहायक अर्जुन कंडारी,प्रशासनिक अधिकारी मुरलीधर,आजीविका समन्वयक ताजबर सिंह फर्सवान, सहायक कृषि पशुपालन अरविंद खुमरियाल,एरिया कॉर्डिनेटर नवीन सिंह नेगी , बीपी पदम रावत, भूपेंद्र कुमाई,विनोद कुमार करोला उपस्थित रहे।