दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का होगा आयोजन, सेमिनार में किसी भी विषय से संबंधित प्राध्यापक, शोधार्थी व अन्य कर सकते हैं शोध पत्र प्रस्तुत……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (16 अप्रैल 2025)

राजकीय महाविद्यालय, नंदासैन (चमोली) उत्तराखण्ड एवं
संस्कृत विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी द्वारा दिनांक 28 एवं 29 अप्रैल, 2025 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।


सेमिनार के संयोजक डॉ. नीटू दत्त नौटियाल ने कहा है कि सेमिनार में किसी भी विषय से संबंधित प्राध्यापक, शोधार्थी और अन्य शोध पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।


संगोष्ठी का विषय है *’भारतीय ज्ञान परम्परा में: पर्यावरण चेतना’*
इस शीर्षक पर शोधपत्र आमन्त्रित हैं।
संगोष्ठी के प्रस्तावित सेमिनार उपविषय है:
*भारतीय ज्ञान परम्परा में अंतर्निहित पर्यावरणीय सिद्धांत*
*वेदों में पर्यावरण चिंतन*
*वैदिक पर्यावरणीय अवधारणा एवं प्रासंगिकता*
*भारतीय दर्शनों में पर्यावरण चेतना*
*संस्कृत साहित्य में पर्यावरण चेतना*
*भारतीय धर्म ग्रंथों में पर्यावरण की अवधारणा*
*गीता में पर्यावरण पारिस्थितिकी प्रबंधन*
*हिन्दी साहित्य में पर्यावरण चिंतन*
*हिंदी काव्यशास्त्र में पर्यावरण चेतना*
*संस्कृत काव्यशास्त्र में पर्यावरण विषयक सिद्धांत*
*भारतीय ज्ञान परम्परा में पर्यावरणीय चेतना*
*भारतीय ज्ञान परम्परा में पर्यावरण विज्ञान के सिद्धांत*
*भारतीय ज्ञान परम्परा में पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना*
*पर्यावरण के क्षेत्र में भारतीय ज्ञान परम्परा के अध्ययन की प्रासंगिकता*
*भारतीय ज्ञान परम्परा में भौतिक पर्यावरण*
*जैविक पर्यावरण पर भारतीय ज्ञान परम्परा का प्रभाव*
*भारतीय ज्ञान परम्परा में सामाजिक पर्यावरण*
*भारतीय ज्ञान परम्परा में पर्यावरण संरक्षण*
*भारतीय ज्ञान परम्परा में जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी के उपाय*
*भारतीय ज्ञान परम्परा में स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना*
*भारतीय ज्ञान परम्परा में सतत विकास की अवधारणाएं*
*भारतीय ज्ञान परम्परा में पर्यावरण कानून*
इसके अतिरिक्त भी मानविकी एवं विज्ञान संकाय से संबंधित शीर्षकों को लिए जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
शोध संगोष्ठी *28-29 अप्रैल 2025*
शोध सार भेजने की अन्तिम तिथि *23 अप्रैल 2025*
सम्पूर्ण शोधपत्र भेजने की अन्तिम तिथि *25 अप्रैल 2025*
(सेमिनार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में अयोजित किया जाएगा)

पंजीकरण शुल्क–
प्राध्यापक 800/-
शोध-छात्र 500/-
अन्य 400/

WhatsApp Link: https://chat.whatsapp.com/LIq4n93Uix6A8JXb7U0ks8

Registration Link:
http://forms.gle/L7W2Hu1DATuyFecw9
 यह शुल्क आवास सुविधा से पृथक् है।
 आलेख संस्कृत, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में स्वीकार किये जायेंगे।
 शोधपत्र यूनिकोड में (Font Size 14) में टंकित होना चाहिए।
 वर्ड एवं पीडीएफ दोनों फाइल अपेक्षित है।
 अपना शोधपत्र इस मेल पर भेजें [email protected]
 प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार का यात्रा एवं अन्य भत्ते देय नहीं होंगे।
 समिति द्वारा चयनित शोधपत्रों का प्रकाशन पुस्तकरूप में ISBN के साथ प्रकाशित किया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक् रूप से दी जाएगी।
 कृपया निर्धारित तिथि तक शोधसार (Abstract) प्रेषित कर दे।
 शोधसार 250-300 शब्दों में होना चाहिए।
 शोध पत्र हेतु 2500 से 4500 की शब्दसीमा निर्धारित है।
 शोधपत्र पूर्णरूप से मौलिक एवं अप्रकाशित होना चाहिए।
 निर्धारित तिथि के उपरान्त भेजे गए, शोधपत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
संयोजक
डॉ. नीटू दत्त नौटियाल
सह संयोजक
डॉ. प्रवीण मैठाणी
आयोजन समिति
महाविद्यालय परिवार
संरक्षक
डॉ. बी. के.सिंह
डॉ. संजीव जुयाल
संपर्क सूत्र
डॉ. नीटू दत्त नौटियाल
9548894611
डॉ. प्रवीण मैठाणी
74091 70053

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share