12 दिवसीय देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यशाला का हुआ शुभारंभ….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 मार्च 2025)
अल्मोडा। पंडित मदनमोहन उपाध्याय स्वतंत्रता सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट, अल्मोड़ा में हुआ बारह दिवसीय देवभूमि उद्यमिता कार्यशाला का उद्घाटन।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वराहाट में भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद और उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 19 मार्च 2025 को बारह दिवसीय देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी सी पंत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि छात्र छत्रायें पढ़ाई के साथ साथ उद्यमिता के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर पैदा करें। कार्यक्रम समन्वयक गीता बिष्ट ने अपने बीज वक्तव्य में कहा कि आज स्थानीय उत्पादों की बिक्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। उन्होंने पिरूल बुरॉश और स्थानीय वनस्पतियों से निर्मित उत्पादो की बढ़ती माँग को रोजगार का स्वर्णिम भविष्य बताया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो नाजिश खान ने शिक्षा और नवाचार में उद्यमी होने के लाभ बताए। समाजशास्त्र विभाग के डॉ अंचलेश कुमार ने समाज मे व्यवसाय के द्वारा समृद्धि कैसे हो इस पर विस्तृत व्याख्यान दिया । कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए उद्यमियों के द्वारा राष्ट्र को उन्नति के शिखर तक पहुँचाया जा रहा है। सहायक नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने स्थानीय उत्पादों के बाजारों में बढ़ती मांग पर वक्तव्य दिया। डॉ भावना पंत ने ऐपण कला रंगवाली पिछोड़ा के माध्यम से महिला रोजगार के साधनों पर प्रकाश डाला। डॉ विपिन सुयाल ने पहाड़ी बिच्छु घास से बनने वाली चटनी खाद्य पदार्थों ओर वस्त्र निर्माण पर चर्चा की । इस दौरान स्थानीय दालों बीजों के संरक्षण और विक्रय के सम्बंध ने विचार विमर्श किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य प्रो डी सी पंत ने की संचालन डॉ हेमचन्द्र दुबे न किया।
इस मौके पर डॉ उपासना शर्मा, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ पूनम पंत, डॉ अंजुम अली, डॉ निर्दोषिता ,डॉ अंजली ,डॉ रेनु, डॉ प्रणवीर प्रताप, डॉ प्रेमलता त्रिपाठी, डॉ शर्मिष्ठा ,डॉ भावना कपकोटी, डॉ भगवती प्रसाद सहित उद्यमिता प्रतिभागी छात्र छात्रायें मौजूद थे