सुशासन दिवस के अवसर पर चमोली जनपद के 40 ग्राम पंचायतों में आयोजित की गई चौपाल
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 दिसम्बर 2022)
चमोली।
सुशासन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने चमोली जनपद की 40 ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित कर विभिन्न लोक समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। इस दौरान जनता के महत्वपूर्ण सुझावों भी लिए जाएंगे। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म को प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
उत्तराखंड शासन में सचिव एवं चमोली जनपद के प्रभारी सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी की अघ्यक्षता में विकासखंड कर्णप्रयाग के डिम्मर गांव में ग्राम चौपाल आयोजित कर लोक समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित भी किया गया। क्षेत्रीय जनता ने ग्राम चौपाल में कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग सुधारीकरण, न्यू डिम्मर में नदी किनारे चैकडैम निर्माण, ग्राम नकोट में एएनएम सेंटर निर्माण, क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों की मरम्मत, प्राथमिक विद्यालय खोल खाल का निर्माण, प्राथमिक विद्यालय डिम्मर में चाहरदीवारी, पंचायत घर की मरम्मत, डिम्मर में जल कुंड का सौन्दर्यीकरण, ग्राम धाला के क्षतिग्रस्त भवनों का मुआवजा एवं जंगली जानवरों की समस्या प्रमुखता से रखी। जनपद के प्रभारी सचिव ने संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की सस्याओं का प्राथमिकता पर निस्ताकरण किया जाए। सिमली-डिम्मर मोटर मार्ग डामरीकरण हेतु आंगणन तैयार करें। गांवों मे ंसर्वे करके कुछ गांवों को मॉडल विलेज बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने लोगों को हर्बल खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख चन्द्रेश्वरी देवी, मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, तहसीलदार सुरेन्द्र देव सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे
वही दूसरी ओर विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत जिलासू में उत्तराखंड सरकार में अपर सचिव नवनीत पाण्डेय ने पहुॅचकर जनता की समस्याएं सुनी। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणो ने प्राधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क से होने वाले नुकसान सहित बिजली, पानी, स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्या अपर सचिव के सामने रखी। जनता की समस्याओं पर अपर सचिव ने अधिकारियों को जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा रखी अधिकांश समस्याओं का निदान किया गया। अपर सचिव ने कहा कि शासन स्तर के जो मामले है, उनके निराकरण के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगेे। कार्यक्रम के अंत मे उन्होंने आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा लगाए गए हाट बाजार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल लगाकर लोक शिकायतों एवं समस्याएं सुनी गई।