अलकनन्दा पर्यटन कृषि विकास मेले को लेकर ग्राम पंचायत भवन मैठाणा में दूसरी बैठक आयोजित की गई…..
@hinwali न्यूज़ ब्यूरो (16 नवंबर 2024)
चमोली। अलकनन्दा पर्यटन कृषि विकास मेले को लेकर ग्राम पंचायत भवन मैठाणा में दूसरी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मेले को भव्य एवम दिव्य बनाये जाने को लेकर चर्चा की गई, मेले को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्दन सिंह बिष्ट ने विचार रखते हुए बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ स्थानीय उत्पादों को भी एक बेहतर मंच मिलेगा।
मेले की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्तवाल ने समस्त जनप्रतिनिधियों एवम क्षेत्र वासियो से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि मेले हमारे सांस्कृतिक सरक्षण के साथ आपसी मेल मिलाप का समागम करवाता है। उन्होंने कहा कि मेला कुछ कारणों से देर से शुरू हो पाया। मेला समिति विधायको, जनप्रतिनिधियों एवम क्षेत्र वासियों के सहयोग से पुनः मेले का संचालन करेगी।
मेला सचिव राकेश खनेड़ा ने बताया कि महिला मंगल दलों एवम नव युवक संघ के साथ विभागीय स्टाल लगाकर भी आम जनमानस को लाभ मिलेगा।
इस दौरान ग्राम प्रधान मैठाणा शिव प्रसाद मैठाणा, ग्राम प्रधान लासी नयन कुंवर, सुरेंद्र रावत, विनोद राणा, मंडल अध्यक्ष भाजपा यशवंत बिष्ट, सुरेंद्र पंवार, महेंद्र चौहान, दर्शन सिंह नेगी, शशांक राणा, प्रेम सिंह, गजेंद्र सिंह, महेंद्र मिश्रा, सुबोध सती आदि मौजूद रहे।