शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आयोजित ईडीपी कार्यशाला के चौथे दिन के छात्रों ने सीखा बिजनेस प्लान बनाना…..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 अप्रैल 2024)
शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आयोजित ईडीपी कार्यशाला के चौथे दिन के छात्रों ने सीखा बिजनेस प्लान बनाना। राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का चतुर्थ दिन व्यवसाय योजना एवं बाजार सर्वेक्षण विषयों पर केन्द्रित रहा । यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड में घरेलू उत्पादों से उद्यमिता का विकास करना है इससे स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ना है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । आज के सत्र में डॉ. दीपा (राजकीय महाविद्यालय नन्दनगर घाट)ने उद्यमिता के महत्व बताते हुए अनुसंधान के महत्व से अवगत कराया गया । साथ ही छात्रों को बाजार सर्वेक्षण प्रश्नावली एवं व्यवसाय योजना के प्रारूप का अभ्यास कराया गया । इस प्रकार ईडीपी कार्यशाला का समापन हुआ । महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. हरीश बहुगुणा के साथ कार्यक्रम समन्वयक कुलदीप नेगी, डॉ कमल किशोर द्विवेदी, डॉ हीना नौटियाल आदि ने मिलकर कार्यशाला को सफलपूर्वक संपन्न किया ।