कर्णप्रयाग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीखे सफल उद्यमी बनने के तरीके….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (03 अप्रैल 2024)

कर्णप्रयाग। महाविद्यालय कर्णप्रयाग में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ हरीश बहगुणा और डॉ विजय कुमार ने उद्यम शुरू करने के लिये हमारे पास संसाधनों के साथ चुनौतियाँ भी उपस्थित हैं । लेकिन चुनौतियों को पार कर एक सफल उद्यमी अवसरों का लाभ उठाकर अपने मिशन को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि सफल उद्यमी बनने के धैर्य और परिश्रम की आवश्यकता होती है। उद्यम स्थापित करने के लिये सरकारी और गैर सरकारी एजेंसियों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। ई कामर्स के द्वारा किस प्रकार अपने उत्पादों का बाजार तैयार किया जाता है उसके बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक कुलदीप नेगी, डॉ कमल किशोर द्विवेदी, डॉ हीना नौटियाल आदि ने भी उद्यमिता विकास के लिये जरूरी संसाधनों के बारे में जानकारी दी।

About Author

Share