रुद्रप्रयाग! जंगल मे घास काटने गईं महिला की खाई मे गिरने से हुई दर्दनाक मौत…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (17 मार्च 2024)
जनपद रुद्रप्रयाग के दशज्यूला क्षेत्र की जग्गी काण्डई गाँव की 56 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक मौत। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार से मिली जानकारी के अनुसार आज दोहपर अवगत 1 बजे के लगभग सूचना प्राप्त हुई की जनपद के दशज्यूला क्षेत्र मे एक महिला जंगल मे घास काटने के लिए गई थी अचानक से महिला लगभग 250 से 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई है।वहीँ सूचना मिलते ही प्राप्त होते ही SDRF, DDRF पुलिस की टीमे 108 एम्बुलेंस के साथ घटना पर पहुँचे,ओर महिला के शव को कड़ी मसकत के बाद गहरी खाई से रेस्क्यू किया गया। वहीँ ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह जग्गी ने बताया कि आज सुबह गाँव की सरिता देवी (56)अपने पशुओं के लिए घास लेने जंगल गईं थी,जहाँ अचानक उनके गहरी खाई मे गिरने की जानकारी मिली,ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू टीमों ने कड़ी मसकत के बाद महिला के शव को खाई से निकाला है,महिला के शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।