नगर पंचायत सभागार नंदप्रयाग में सम्पन हुई भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 फरवरी 2023)

नंदप्रयाग। भारतीय जनता पार्टी नंदप्रयाग मंडल की प्रथम कार्यसमिति की बैठक मण्डल अध्यक्ष यशवंत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में नगर पंचायत सभागार में आयोजित की गई।

जिसके मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री राकेश जोशी, मंडल प्रभारी राकेश मैंदोली, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव रहे। बैठक के मुख्य वक्ता किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी थे। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई। जिला महामंत्री द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ समिति का गठन, शक्ति केन्द्रों का गठन एवं पन्ना प्रमुख, पन्ना टोली के शीघ्र गठन के लिए निर्देशित किया गया। डॉ हिमानी वैष्णव ने कहा कि 29 अप्रैल को मोदी जी के मन की बात का 100वां एपिसोड पूर्ण होने पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया। माननीय विधायक थराली ने कहा कि ये हमारे देश के लिए अति गौरव का विषय है कि भारत G-20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में करने जा रहा है और उसकी 2 अहम बैठकें उत्तराखंड में भी आयोजित की जाएगी।


इस अवसर पर नन्दानगर मण्डल प्रभारी कुंवर कंडेरी,जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमला रावत, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुरजीत मुनियाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट,आई टी संयोजक तेजु रावत, मीडिया प्रभारी शशांक राणा, सुरेंद्र गुसाईं, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष पंकज राय, वरिष्ठ कार्यकर्ता कैप्टन हरेंद्र रावत,डॉ सौरभ वैष्णव,चन्द्र सिंह रावत,रघुबीर कंडेरी,उपाध्यक्ष विक्रम फ़र्श्वाण, कोषाध्यक्ष जयकृत रावत, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र तोपाल, विधायक प्रतिनिधि परमानंद पुरोहित, महिला मंगल दल अध्यक्ष विनीता मैठाणी, बबीता देवी,सभी शक्ति केंद्रों के संयोजक, मंडल कार्यसमिति के सभी सदस्य, नगर पंचायत के सभी सभासद, मातृ शक्ति, युवा शक्ति व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच का सफल संचालन महेंद्र बिष्ट ने किया।

About Author

You may have missed

Share