नंदा देवी मंदिर में 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक होगा चंडी सप्तशती पाठ

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 मार्च 2023)

पीपलकोटी। बंड क्षेत्र के रैतोली गांव में स्थित नंदा देवी मंदिर के नवनिर्मित मंदिर में होगी मूर्ति स्थापना।2 अप्रैल से 6 अप्रैल को होगा चंडी सप्तशती पाठ। बंड क्षेत्र की नंदा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा सकलीकरण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बंड मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान नें बताया की आगामी 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में चंडी सप्तशती का पाठ किया जायेगा जिसके पश्चात भक्तों को आशीर्वाद वचन सहित प्रसाद वितरित किया जायेगा। मंदिर समिति के महामंत्री सुनिल कोठियाल नें कहा की नंदा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार में समस्त बंड क्षेत्र के लोगो और दानदाताओं नें बढचढकर सहयोग किया। उन्होने सभी लोगो से उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की बात कही। बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह ने कहा की जीर्णोद्धार के पश्चात मंदिर बेहद सुंदर व भव्य बना है।

About Author

You may have missed

Share