कर्णप्रयाग महाविद्यालय में युवाओं को सिखाये जायेंगे उद्यमिता के गुण….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (02 अप्रैल 2024)
कर्णप्रयाग। दिनांक 02 अप्रैल 2024 को कर्णप्रयाग महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आरंभ हुआ। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की ओर से संचालित उद्यमिता विकास योजना एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद की ओर से चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार एवं स्वरोजगार की ओर अग्रसर करना है। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने कहा कि युवा उद्यमी इस देश के भविष्य हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश बहुगुणा ने किया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण कुलदीप नेगी एवं राकेश मैठाणी ने दिया। कार्यक्रम में डॉ. आर. सी. भट्ट, डॉ. मृगांक मलासी, डॉ. भरत बैरवाण, कीर्तिराम डंगवाल, हिना नौटियाल, कमल किशोर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।