गौरीकुण्ड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन, कई लोगों के लापता होने की सूचना

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (04 अगस्त 2023)

गौरीकुण्ड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन, कई लोगों के लापता होने की सूचना।

कुछ व्यक्तियों के दबे होने की आकांशा जताई जा रही है। हालांकि अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है। मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची है।

*संभावित लिस्ट*


बीती रात्रि करीब 12 बजे की बताई जा रही धटना, गौरीकुण्ड से करीब 200 मीटर पीछे हुआ भूस्खलन, दो दुकाने व एक खोका आये चपेट में, एक दर्जन से अधिक लोगों की लापता होने की सूचना, सर्च एन्ड रेस्क्यू कार्य जारी।

About Author

Share