मैक्स ने मारी बाइक सवार पर टक्कर, पांच साल की मासूम की मौत…..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 नवंबर 2023)
रूद्रप्रयाग। मुख्यालय के गुलाबराय में बद्रीनाथ हाइवे पर एक मैक्स वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमें एक पांच साल की मासूम बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। मैक्स चालक मासूम को छोड़कर मौके से फरार हो गया, स्थानीय लोगों द्वारा घायल को जिला चिकित्सालय भेज दिया जहा से बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची की मृत्यु हो गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात्रि को रूद्रप्रयाग मुख्यालय के गुलाबराय में रूद्राक्ष वेंडिंग प्वाइंट में शादी मैं शामिल होकर वापस बाइक से लौट रहे थे कि एक मैक्स संख्या Uk13ta0277 द्वारा उन पर जोरदार टक्कर मारी जिसमें अपने परिजनों के साथ बैठी पांच साल की आराध्य बगवाडी गम्भीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मैक्स के चालक मस्तान बिष्ट निवासी च्वींथ द्वारा घायल को अपने वाहन द्वारा अस्पताल लाया जा रहा था किन्तु लोगों का गुस्सा देख वह मौके से फरार हो गया है। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर जॉलिग्रांट देहरादून रेफर किया गया किन्तु यहाँ आराध्य की मृत्यु हो गई।