टटेश्वर महादेव टटासू डिम्मर व धनसारी गाँव में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा…

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (31 जनवरी 2024)

कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग ब्लॉक के डिम्मर गाँव के मन्दिर में हुई चोरी की सूचना ग्रामीणों द्वारा 24 जनवरी को थाना कर्णप्रयाग में दी गयी थी। साथ ही राजस्व क्षेत्र में मई माहिने में भी चोरी का मामला सामने आया था,इस चोरी के खुलासे के लिए पुलिस को घटना के अनावरण करने के लिए राजस्व पुलिस से मामले के अनावरण के लिए रेगुलर पुलिस को सौपा गया। इस सूचना पर पुलिस ने अझात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

मामला धार्मिक आस्था से जुडा होने के कारण इसमे सफल अनावरण करने के लिए एसपी चमोली ने टीम गठन करते हुए आज लड्डू गोपाल की मूर्ति,छत्र,घंटिया,सिंहासन,भण्डारे के पीतल के बर्तन बरामद किया गया। अभियुक्त की पहचान कुण्डडुगरा लम्बवाडी तहसील कर्णप्रयाग निवासी जगदीश के रुप में की गयी। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस घटना के सफल अनावरण के लिए एसपी चमोली द्वारा टीम को ढाई हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

About Author

Share