उत्तराखंड बोर्ड : प्रियांशी रावत का हाई स्कूल में रहा 100% रिजल्ट, इंटर में पीयूष-कंचन जोशी ने किया टॉप….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 अप्रैल 2024)

देहरादून:  उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत रिजल्ट घोषित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

 यूके बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर्स

 नाम – अंक – प्रतिशत

1. प्रियांशी रावत – 500/500 – 100%
2. शिवम मलेथा – 498/500 – 99.60%
3. आयुष – 495/500 – 99%

इस साल के टॉपर्स के नाम

उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। हाई स्कूल में प्रियांशी रावत ने 100 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है।

एसएमएस के माध्यम से कैसे करें चेक

 उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।

1. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए, UK10 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेजे दें।

2. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए, UK12 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें

परिणाम देखने के लिए वेबसाइटें

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए, इन वेबसाइटों पर जाएं-

1. ubse.uk.gov.in
2. uaresults.nic.in

ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

 मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप फॉलो करें।

1. आधिकारिक वेबसाइट – ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।

2. होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

3. अपना पंजीकरण नंबर, रोल नंबर, नाम और जन्म तिथि दर्ज करें।

4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

About Author

Share