चमोली- पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक की मौत…….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 नवंबर 2024)

गोपेश्वर। चमोली जनपद के निजमुला घाटी के सैंजी गांव के युवक की सूखी घास निकालते समय पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक के खाई में गिरने से मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को यशवंत फरस्वाण (35) पुत्र भगवंत फरस्वाण घास लेने के लिए किरुली गांव के समीप जंगल में सूखी घास लेने गया हुआ था। दोपहर के समय अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से वह गहरी खाई में गिर गया।

घास लेने गए अन्य लोगों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक आशीष बिष्ट ने फोन करने के बाद बताया कि यशवंत जंगल में सुखी घास लेने गया था। अचानक पत्थर की चपेट में आने से वह खाई में जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

About Author

Share