12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 मार्च 2025)

कर्णप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय नन्दासैण चमोली में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के तत्वाधान में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

कार्यक्रम के 12वें व समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह रावत, बैंक मैनेजर जिला सहकारी बैंक चमोली रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमित कुमार (DUY जिला समन्वयक चमोली) एवं अशोक चौधरी रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उद्यमिता की अवधारणा, व्यवसाय के अवसर, लेखांकन और वित्तीय विवरण, व्यवसाय प्रबन्धन सम्बन्धित तथ्यों पर विस्तार रूप से समझाया। कार्यक्रम समन्वयक गिरीधर विष्ट ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का एक उद्यमी किस प्रकार लाभ ले सकते हैं। देवभूमि उद्यमिता योजना (महाविद्यालय) नोडल अधिकारी डॉ० नीटू दत्त नौटियाल ने समापन सत्र पर पिछले 11 दिनों से गतिमान कार्यक्रमों पर विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के समापन दिवस पर सबका धन्यवाद देते हुए अमरचन्द्र विश्वकर्मा (असिस्टेन्ट प्रोफेसर) ने छात्र-छात्राओं को व्यापारिक गतिविधियों से अवगत कराया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी. के. सिंह ने छात्र-छात्राओं को बाजार की परिस्थितियों को समझने और व्यावसायिक रणनीतियों से अवगत कराया एवं 12 दिवसीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर साधुवाद दिया।

इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Share