बिजली विभाग के पावर हाउस में लगी आग, कई क्षेत्रों की बिजली ठप….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (17 जुलाई 2024)

गोपेश्वर। कोठियालसैंण में स्थित बिजली विभाग के पावर हाउस में बुधवार को दोपहर में अचानक आग लग गई, जिससे बिजली सप्लाई ठप पड़ गई है पावर हाउस के भवन में धुएं की लपटें बाहर आने से इसकी सूचना फायर सर्विस की टीम को दी गई है। बताया जा रहा है कि पावन हाउस में पैनल और तारों पर आग लगी है, जिससे बिजली लाइन पूरी तरह से जल गई है।

इस पावर हाउस से गोपेश्वर, जोशीमठ के अलावा बछेर, बमियाला, धिंघराण, मंडल के साथ ही अन्य समीपवर्ती क्षेत्रों के लिए बिजली सप्लाई होती है। पावर हाउस में आग लगने से बिजली सप्लाई भी पूरी तरह से ठप पड़ गई है।

About Author

Share