उत्तराखंड पुलिस ने खोया वीरू, राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (06 जनवरी 2023)

हरिद्वार। पुलिस विभाग में निरंतर 17 वर्ष सेवा देने वाले वीरू घोड़े को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। कनखल बैरागी कैंप में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल और वीसी एचआरडीए अंशुल कुमार और अन्य पुलिस ऑफिसर्स भी सम्मिलित हुए।

18 मार्च 2023 को पुलिस विभाग का अंग बने वीरू का 21 वर्ष 03 माह की आयु में लैमिनाईटिस रोग से ग्रसित होने के कारण मृत्यु हो गई। वीरू की तैनाती वर्ष 2023 तक जनपद देहरादून में रही और पिछले वर्ष मार्च में हरिद्वार स्थानांतरित किया गया था।

वीरू अश्व वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक राज्य स्थापना दिवस परेड में कमांड में लगाया जाता था। इसके अतिरिक्त वर्ष 2010 महाकुंभ, वर्ष 2016 अर्धकुंभ, वर्ष 2021 कांवड़ मेला, विधानसभा सत्र ड्यूटी सहित विभिन्न अवसरों पर भी अपनी सेवाएं दी थीं।

About Author

Share