सहायक नगर आयुक्त की कार को टक्कर मार कर कार सवार फरार,चार घायल,नगर निगम गेट पर हुआ हादसा
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 मार्च 2023)
सहारनपुर। एक अज्ञात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने नगर निगम कार्यालय में घुसते समय गेट पर सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना का वीडियो सामने आया है। घटना में सरकारी गाड़ी में बैठे सहायक नगर आयुक्त समेत 4 लोग घायल हो गए जबकि स्विफ्ट चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर में सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम की गाड़ी में अज्ञात कार की टक्कर से गाड़ी में सवार ड्राइवर, होमगार्ड और निर्माण सहायक अभियन्ता हैदर नक़वी समेत 4 लोगों को गंभीर चोट आई है।जिनको उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कार सवार मौके से फरार हो गया।