उत्तराखंड इंजीनियर्स संघ लोनिवि की प्रांतीय व गढ़वाल मंडल की हुई बैठक……
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 नवंबर 2024)
उत्तराखंड इंजीनियर्स संघ लोनिवि की हुई प्रांतीय व गढ़वाल मंडल की हुई बैठक
जिलाधिकारी चमोली द्वारा कनिष्ठ अभियंता के वेतन रोके जाने का किया विरोध
कर्णप्रयाग। लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक में उत्तराखंड इंजीनियर्स संघ की प्रांतीय व गढ़वाल मंडल की कार्यकारणी ने पुरानी पेंशन की बहाली, कार्य स्थल पर मेट की भर्ती किये जाने, निर्माण कार्यों में राजनैतिक हस्तक्षेप रोकने और जिलाधिकारी चमोली द्वारा प्रांतीय खंड लोनिवि गोपेश्वर में ई. आशीष थपलियाल अपर सहायक अभियंता द्वारा आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्र प्रांतीय खंड में प्राप्त करने के उपरांत मुख्यालय छोड़ने पर भी जिलाधिकारी चमोली ने कनिष्ठ अभियंता का वेतन रोके जाने के आदेश का विरोध किया।
बैठक में प्रांतीय मंत्री ई. के .के. उनियाल, प्रांतीय संगठन सचिव ई. अरविंद प्रताप सिंह, गढ़वाल मंडल महामंत्री ई सरीन कुमार, गढ़वाल मंत्री वित ई. भरत कपरूवाण, ई. सूरज, ई. ललित गेडी, ई. मिनाक्षी पंवार, ई. चचल सैनी, ई. जतिन सैनी, जेई काजल, मोहित व जनपद के अभियंता पवन सिंह, रचित ममगाईं, राजेश मेवाड़, राखी रावत, शिलिनी बिष्ट, प्रिया बहुगुणा, आशीष डोभाल, आदित्य कुमार, कनिष्ठ अभियंता डीएस बधानी, सौरभ सिंह, सन्दीप सिंह, विपिन कुमार, सुनीता, रिंकी, जेई अंकित सिंह, अमित पंवार, सुदामा आदि मौजूद थे।