मैठाणा मेला को लेकर तैयारियां शुरू, विधायक थराली ने किया मेला मैदान का निरिक्षण……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 नवंबर 2024)

चमोली। अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मेला आयोजन समिति ने मेले को भव्य रुप देने का निर्णय लिया है।

सोमवार को पंचायत घर मैठाणा में थराली विधायक भूपालराम टम्टा और उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय की मौजूदगी में मेला समिति की बैठक आयोजित हुई। विधायक भूपालराम टम्टा ने कहा कि 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले का उदघाटन करेंगे। उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेला मंच तक सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह बर्तवाल, सचिव राकेश खनेड़ा, पूर्व प्रमुख व बार संघ के अध्यक्ष नंदन सिंह बिष्ट, चंडी थपलियाल, ग्राम प्रधान मैठाणा शिव प्रसाद डिमरी, सरपंच मैठाणा सीमा सती तहसीलदार राकेश देवली व क्षेत्र के प्रधानगण, जन प्रतिनिधि व क्षेत्रवासी आदि मौजूद रहे।

About Author

Share