चमोली: वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 02की मौत, 02 घायल….

@hinwali न्यूज़ ब्यूरो (15 नवंबर 2024)

नन्दानगर (चमोली )। चमोली जनपद के दूरस्थ विकासखंड नंदानगर सुतोल से बुरी ख़बर सामने आ रही है। जहां सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि नंदानगर के सुतोल मोटर मार्ग पर पेरी के पास एक बुलेरो वाहन संख्या यूके11TA 1293 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वाहन में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। तथा गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक होने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जबकि चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। वाहन में सवार कुमारी सपना पुत्री भरत सिंह उम्र 14 वर्ष तथा भरत सिंह पुत्र सोनिया उम्र 46 वर्ष की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक प्रताप सिंह पुत्र उम्र 26 वर्ष और गोविंद सिंह पुत्र घायल हुए हैं

 

About Author

Share