दुकान का शटर तोड़ कर नकदी के साथ सामना ले उड़े लुटेरे

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 फरवरी 2023)

थराली/देवाल। बुधवार की रात को देवाल मुख्य बाजार में स्थित एक एक दुकान के शटर तोड़ कर करीब 36 हजार रूपयों की नकदी के साथ ही 60 हजार का सामना लें उड़ें इस संबंध में पीड़ित व्यापारी ने स्थानीय पुलिस चौकी में एक पत्र दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछली रात अज्ञात चोरों ने देवाल मुख्य बाजार में स्थित दुलर्भ सिंह बिष्ट की बिष्ट जनरल स्टोर का शटर तोड़ कर चोरी करने का मामला सामने आया हैं। इस संबंध में दुलर्भ सिंह ने स्थानी पुलिस चौकी में एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें बताया कि दुकान के अंदर करीब हजार रुपए की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ करने के साथ ही सिगरेट,बीड़ी साथ ही अन्य खाने-पीने की करीब 60 हजार रुपए की वस्तुएं उड़ाई हैं। बाजार के बीचों-बीच शेटर तोड़ने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना थराली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ देवाल पहुंचे जहां पर उन्होंने दुकान का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के लोगों से बातचीत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने देवाल चौकी प्रभारी दिनेश पवांर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए तत्काल मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

About Author

You may have missed

Share